दलाई लामा ने पुष्टि की है कि अगला दलाई लामा निश्चित रूप से मिलेगा. दलाई लामा के पुनर्जन्म की परंपरा जारी रहेगी, इस ऐलान पर चीन की प्रतिक्रिया आई है. चीन ने कहा कि नए दलाई लामा का चयन चीन की केंद्र सरकार की मंजूरी से होगा. चीन ने कहा कि दलाई लामा के नाम के लिए स्वर्ण कलश है, जिसका उपयोग होगा.