पाकिस्तान: नंगा पर्वत की चढ़ाई कर रहीं चेक पर्वतारोही क्लारा कोलोचोवा की मौत

नंगा पर्वत को पर्वतारोहण से जुड़े लोगों के बीच ‘हत्यारा पर्वत’ के नाम से जाना जाता है. इस पर्वत पर पर्वतारोहण के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस्लामाबाद:

प्रसिद्ध चेक पर्वतारोही क्लारा कोलोचोवा (46) की पाकिस्तान में नंगा पर्वत की चढ़ाई करते समय मृत्यु हो गई. नंगा पर्वत आठ हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली दुनिया की 14 चोटियों में से एक है. क्लारा कोलोचोवा बृहस्पतिवार तड़के लगभग चार बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमर इलाके में 8,125 मीटर ऊंची चोटी के बुनार बेस कैंप के पास कैंप-1 और कैंप -2 के बीच ऊंचाई से गिर गईं.

नंगा पर्वत को पर्वतारोहण से जुड़े लोगों के बीच ‘हत्यारा पर्वत' के नाम से जाना जाता है. इस पर्वत पर पर्वतारोहण के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है.

‘अल्पाइन क्लब ऑफ पाकिस्तान' के उपाध्यक्ष करार हैदरी ने बताया कि निपुण पर्वतारोही क्लारा माउंट एवरेस्ट और के2 जैसे पर्वतों की चढ़ाई करने वाली पहली चेक महिला थीं. वह 15 जून को पाकिस्तान पहुंची थीं और उनके साथ उनके पति समेत टीम के पांच सदस्य भी मौजूद थे.

हैदरी ने ‘व्हट्सएप' पर एक मैसेज में कहा, ‘‘कैंप 1 और कैंप 2 के बीच ऊंचाई से उनके गिर जाने के बाद अधिकारियों और बचाव दलों को तुरंत सतर्क कर दिया गया, जिन्हें मौके पर भेज दिया गया है. उनका शव खोजने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.''

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार गैस सिलेंडर के फट जाने से यह दुर्घटना हुई. नंगा पर्वत दुनिया का नौवां सबसे ऊंचा पर्वत है. इस चोटी पर 1953 में पहली बार कोई पर्वतारोही सफलतापूर्वक चढ़ा था. इस पर्वत पर चढ़ने की कोशिश करते हुए अब तक 95 से अधिक पर्वतारोही अपनी जान गंवा चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Rally: उद्धव-राज साथ आ गए, लेकिन आगे क्या | Maharashtra Politics