ओमिक्रॉन के खतरे के बीच ब्रिटेन में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक मामले आए सामने

इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने की मुहिम से इससे निपटने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता ( प्रतीकात्मक फोटो)
लंदन:

ब्रिटेन में बुधवार को कोविड-19 ( covid-19) के 78,610 नए मामले पाए गए, जो देश में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. संक्रमण के नए मामलों के लिए कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के साथ-साथ ओमिक्रॉन स्वरूप भी मुख्य रूप से जिम्मेदार है. इससे पहले ब्रिटेन में सर्वाधिक दैनिक मामले आठ जनवरी को सामने आए थे. उस समय 68,053 नए मामले पाए गए थे.

Omicron को फैलने से रोका जा सकता था : NDTV से बोलीं WHO की शीर्ष वैज्ञानिक

इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ‘डाउनिंग स्ट्रीट' में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सचेत किया कि ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले दो से भी कम दिनों में दोगुने हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि कोविड-19 रोधी टीकों की बूस्टर खुराक देने की मुहिम से इससे निपटने में मदद मिलेगी. 

ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है, WHO ने चेताया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy: India vs Pakistan- भारत-पाक मैच को लेकर उत्साह में दिल्ली के फैंस, सुनिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article