₹2.8 करोड़ में ब्रेस्ट इम्प्लांटर सर्जरी कराई, बेहिसाब दर्द होने पर कराई जांच, अंदर निकला ऊंट-गोरिल्ला का DNA

चीन में लिंगलिंग नाम की एक महिला ने ब्रेस्ट इम्प्लांट की सर्जरी कराई थी लेकिन अब वह गंभीर रूप से शारीरिक और मानसिक दर्द में है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी की फाइल फोटो

चीन में लिंगलिंग नाम की एक महिला ने ब्रेस्ट इम्प्लांट की सर्जरी कराई थी लेकिन अब वह गंभीर रूप से शारीरिक और मानसिक दर्द में है. दक्षिणपूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत की यह महिला अब इंसाफ की मांग कर रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, लिंगलिंग ने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स और उसके बाद हुए ट्रीटमेंट पर लगभग 2.8 करोड़ रुपये (2.4 मिलियन युआन) खर्च किए. लेकिन बाद में उसे पता चला कि ब्रेस्ट बढ़ाने के लिए जो इम्प्लांट लगाए गए थे उसमें मवेशियों और जंगली हिरण (मूस) के डीएनए मिले.

यह प्रक्रिया पहली बार 2017 में एक स्थानीय ब्यूटी सैलून के मालिक ने उसके ध्यान में लाया था. बीजिंग के एक क्लिनिक ने इसकी विधि तैयार की थी. उसने दावा किया कि पेसेंट के अंदर से ही पहले कोलेजन (जिससे हमारी मांस, चमड़ी और हड्डियां बनती हैं) को निकाला जाएगा और फिर उसे पेसेंट के ब्रेस्ट में ही इम्प्लांट किया जाएगा. दावा किया गया कि ऐसे में पेंसेट की बॉडी इस इम्प्लांट को रिजेक्ट नहीं करेगी. 

क्लिनिक के इस दावे से प्रभावित होकर लिंगलिंग, सैलून के मालिक के साथ, इस प्रक्रिया के लिए बीजिंग गई. यहां हेड सर्जन बाई जिन ने उन्हें आश्वासन दिया कि पूरा ऑपरेशन सरल और सुरक्षित है. हालांकि, सर्जरी के तुरंत बाद लिंगलिंग को चेस्ट एरिया में दर्द का अनुभव होने लगा. उसे लगा कि उसके ब्रेस्ट में कोई बाहरी चीज हो जैसे. 

इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए लिंगलिंग को अगले छह सालों में नौ अलग-अलग कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा. इम्प्लांट लगाने से लेकर उसके मरम्मत तक, लिंगलिंग को कई बार हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़े, जिसमें कुल मिलाकर 2.8 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया.

Advertisement

2023 आकर लिंगलिंग को पता चला कि उसके ब्रेस्ट इम्प्लांट में रिसाव आ गया है और उसकी शेप बिगड़ खराब हो गया है. उसने कहा, "मेरे चेस्ट पर दो गांठें थीं जो मेरे पेट तक पहुंच गईं."

Advertisement

2024 में, उसने इम्प्लांट को हटाने और टेस्ट कराने के लिए शंघाई क्लिनिक में जाने का फैसला किया. इस प्रक्रिया के दौरान डॉक्टरों को वह चीज मिली जिससे उसे शारीरिक क्षति हुई थी. उसमें मवेशी, जंगली हिरण (मूस), ऊंट, चमगादड़ और गोरिल्ला का डीएनए पाया गया.

Advertisement

लिंगलिंग ने मुआवजे की मांग करने का प्रयास किया लेकिन पता चला कि क्लिनिक और ब्यूटी सैलून दोनों बंद हो गए थे. इस महीने की शुरुआत में, लिंगलिंग ने बीजिंग नगर स्वास्थ्य आयोग को मामले की सूचना दी. लेकिन क्लिनिक और ब्यूटी सैलून, दोनों के बंद होने के कारण, न्याय पाने की उनकी कानूनी लड़ाई में रुकावट आ गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: New CJI Justice B.R.Gavai | PM Modi | Tiranga Yatra | Anita Anand | Bihar News
Topics mentioned in this article