चीन में लौटा कोरोना का कहर, 40 लाख की आबादी वाले शहर में लगा लॉकडाउन

चीन सरकार का कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Corona Delta Variant) के मामले कई शहरों में सामने आ रहे हैं. वो इसके लिए बाहर से चीन आ रहे लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
चीन के लानझोऊ शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा (फाइल फोटो)
बीजिंग:

चीन में कोरोना का जो कहर पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था, उसके लौटने का खतरा मंडराने लगा है. की दोनों डोज लगने के बावजूद संक्रमण फैल रहा है. यही वजह है कि चीन ने 40 लाख की आबादी वाले शहर लानझोऊ में लॉकडाउन (China lockdown Lanzhou City) लगा दिया है. लानझोऊ शहर के प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि सभी आवासीय इलाकों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing) में भी कोरोना के मामलों ने दहशत फैला दी है. लोगों को कोविड टेस्ट सेंटर की लंबी कतारों में जांच कराने के लिए देखा जा सकता है. 

प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. नागरिकों से कहा गया है कि वे आपात जरूरतों को छोड़कर घरों से बाहर न निकलें. लानझोऊ प्रशासन ने सभी स्थानीय निकायों, आवासीय कॉलोनी और अन्य संस्थानों से कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का सख्ती से पालन करने को कहा है.

Advertisement

कोरोनावायरस के डेल्‍टा वेरिएंट को रोकने में जुटा चीन, लॉकडाउन में लाखों लोग हुए घरों में 'कैद'

चीन में 29 कोरोना मरीजों (Covid Infection) का पता चला है, जिसमें ज्यादातर इसी शहर में बताए जाते हैं.  चीन सरकार का कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Corona Delta Variant) के मामले कई शहरों में सामने आ रहे हैं. वो इसके लिए बाहर से चीन आ रहे लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. 

Advertisement

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था कि देश में 224 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं और वो वैक्सीनेशन अभियान पूरा करने की ओर है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों ने उसकी चिंता बढ़ा दी है. चीन में ही पिछले साल जनवरी में कोरोना के सबसे पहले मामलों का पता चला था. माना जाता है कि चीन के शहर वुहान के मांस बाजार से ही वायरस फैला और कुछ ही वक्त में पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ गई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा