चीन में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट से हाहाकार, कोविड-19 के डेली केस 13,000 के पार

रिपोर्ट में कहा गया है कि नया सब वैरिएंट अन्य कोरोनोवायरस से मेल नहीं खाता है, जो चीन में कोविड का कारण बन रहे हैं और न ही GISAID को प्रस्तुत किए गए हैं, जहां दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोनोवायरस पर जानकारी साझा करते हैं, जिसे उन्होंने म्यूटेशन की निगरानी के तरीके के रूप में अनुक्रमित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चीन में कोविड -19 संक्रमण के 13,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)

चीन (China) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट (New Sub Variant of Omicron) से हाहाकार मचा हुआ है. वहां, 13,000 से अधिक नए कोविड -19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक ये मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए उपप्रकार से जुड़े हैं.

Bloomberg के मुताबिक, ग्लोबल टाइम्स ने स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बताया कि वायरस का नया प्रकोप, शंघाई से 70 किलोमीटर (43 मील) से कम दूसरी पर स्थित शहर में हल्के कोविड -19 के लक्षण से अलग  है, जो ओमिक्रॉन वैरिएंट की BA.1.1 सब टाइप से विकसित होता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नया सब वैरिएंट अन्य कोरोनोवायरस से मेल नहीं खाता है, जो चीन में कोविड का कारण बन रहे हैं और न ही GISAID को प्रस्तुत किए गए हैं, जहां दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोनोवायरस पर जानकारी साझा करते हैं, जिसे उन्होंने म्यूटेशन की निगरानी के तरीके के रूप में अनुक्रमित किया है.

चीन में 2 साल बाद कोरोना के 13000 से अधिक नए केस दर्ज, फिर बढ़ी दुनिया की सिरदर्दी

उत्तरी चीन के डालियान शहर में भी शुक्रवार को रिपोर्ट किया गया एक मामला घरेलू स्तर पर पाए जाने वाले किसी भी कोरोनावायरस से मेल नहीं खाया. डालियान की नगरपालिका ने इसकी जानकारी दी है.

शनिवार को पूरे चीन में दर्ज किए गए लगभग 12,000 मामले बिना लक्षण वाले (asymptomatic) करार दिए गए थे.

समाचार एजेंन्सी सिन्हुआ के अनुसार, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के वाइस प्रीमियर सन चुनलन देश में वायरस हॉटस्पॉट बन चुके शंघाई में संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों की देखरेख और नियंत्रण के लिए शहर का गौरा किया और अधिकारियों को “जितनी जल्दी हो सके” प्रकोप को कम करने का आदेश दिया.

जर्मनी के एक व्यक्ति ने पैसों के लिए 87 बार लगवाई COVID-19 वैक्सीन: रिपोर्ट

चीन की वित्तीय राजधानी में शनिवार को 8,000 से अधिक नए मामले रिकॉर्ड किए गया. इनमें से  7,788 बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामले शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि शंघाई सोमवार को बड़े पैमाने पर परीक्षण का एक नया दौर शुरू करेगा. उधर,  हैनान प्रांत के सान्या शहर में, अधिकारियों ने कोविड के प्रसार को रोकने के लिए सभी तरह की परिवहन व्यवस्था को निलंबित कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया