चीन में घातक एंथ्रेक्स निमोनिया का मामला सामने आया, जानें कैसे फैलती है ये बीमारी

सबसे ज्यादा खतरनाक एंथ्रेक्स निमोनिया होता है. यह बीमारी तब फैलती है जब किसी व्यक्ति में सांस के जरिए बैसिलस एंथ्रेक्स (रोगाणु) शरीर में चला जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
बीजिंग:

चीन (china) के उत्तर में स्थित हेबई प्रांत के चेंगदे शहर में एंथ्रेक्स निमोनिया (anthrax pneumonia) से एक मरीज के पीड़ित होने का पता चला है. यह व्यक्ति पूर्व में मवेशियों, भेड़ों और दूषित उत्पादों के संपर्क में आया था. सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स' ने बीजिंग रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (बीजिंग सीडीसी) के हवाले से बताया है कि मरीज में लक्षण दिखने के बाद उसे चार दिन पहले एंबुलेंस से बीजिंग लाया गया और पृथक-वास में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है. बीजिंग सीडीसी के मुताबिक मवेशियों और भेड़ों में एंथ्रेक्स की मौजूदगी होती है. बीमार जानवरों या दूषित उत्पादों के संपर्क में आने से इंसान भी संक्रमित हो जाते हैं. संक्रमण के करीब 95 प्रतिशत मामले त्वचा के संपर्क में आने के कारण होते हैं और इससे फफोले बनते हैं और त्वचा संबंधी विकृति पैदा हो जाती है.  

चीन के वुहान में फिर उभर रहा कोविड-19, 1 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई

सबसे ज्यादा खतरनाक एंथ्रेक्स निमोनिया होता है. यह बीमारी तब फैलती है जब किसी व्यक्ति में सांस के जरिए बैसिलस एंथ्रेक्स (रोगाणु) शरीर में चला जाता है. एंथ्रेक्स इंसान से इंसान के बीच सीधे फैल सकता है लेकिन यह फ्लू या कोविड-19 की तरह संक्रामक नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैसिलस एंथ्रेक्स रोगाणुओं का समूह होता है और इसके उपचार में कई एंटीबॉयोटिक्स प्रभावी होते हैं.

Covid-19: WHO ने कहा- 135 देशों में फैला डेल्टा वैरिएंट, अगले हफ्ते कोविड के मामले 20 करोड़ के पार हो जाएंगे

Advertisement

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रविवार से बीजिंग ने कोविड-19 के मामले वाले प्रांतों से राजधानी आने वाले लोगों पर एक तरह से पाबंदी लगा दी है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यात्रा संबंधी कई पाबंदियां लागू की गयी हैं. चीन में कोविड-19 के अब तक 1,05,904 मामले आ चुके हैं और 4848 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi SSC Protest: Admit Card में सेंटर नहीं...SSC Office पर Exam दे क्या? | Jantar Mantar