कनाडा में फेस्टिवल के दौरान एसयूवी ने भीड़ को टक्कर मारी, कई लोगों की मौत

कनाडा के वैंकूवर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. वैंकूवर पुलिस विभाग (वीपीडी) ने बताया कि भारतीय समयानुसार यह घटना रविवार को हुई. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह घटना (कनाडा समयानुसार) शनिवार रात 8 बजे के बाद कूवर के ईस्ट 41वीं एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के पास हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कनाडा में सड़क हादसा
वैंकूवर:

कनाडा के वैंकूवर शहर में आयोजित लैपू लैपू फिलिपिनो फेस्टिवल के दौरान भीषण हादसा हो गया. फेस्टिवल के दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी ने भीड़ को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. वैंकूवर पुलिस विभाग (वीपीडी) के अनुसार, भारतीय समयानुसार यह घटना रविवार को हुई. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह घटना (कनाडा समयानुसार) शनिवार रात 8 बजे के बाद कूवर के ईस्ट 41वीं एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के पास हुई. पुलिस ने एसयूवी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. यहां लैपू लैपू 'डे ब्लॉक पार्टी' मनाई जा रही थी, जो फिलीपींस के प्रथम राष्ट्रीय नायक के सम्मान में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है.

वैंकूवर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "आज (शनिवार) रात 8 बजे के बाद ई. 41वें एवेन्यू और फ्रेजर के पास एक स्ट्रीट फेस्टिवल में ड्राइवर ने भीड़ में एसयूवी घुसा दी. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है." घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वीडियो में कई पीड़ित जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे थे, जिनमें से कुछ मृत या गंभीर रूप से घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने उन्हें तब टक्कर मारी जब वे सड़क पर पैदल चल रहे थे.

न्यू डेमोक्रेटिक सांसद डॉन डेविस ने एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "लैपू लैपू फेस्टिवल में हुए भयानक हमले की दुखद खबर अभी-अभी सुनी. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं." वैंकूवर के मेयर केन सिम ने भी इस घटना पर कहा, "मैं फेस्टिवल में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं. इस अत्यंत कठिन समय में हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों और वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं."

जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में आपातकालीन सेवाएं मौजूद हैं और घटना की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना अचानक हुई थी या जानबूझकर की गई. ई. 43वें एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के क्षेत्र में आयोजित लैपू लैपू फेस्टिवल का उद्देश्य फिलीपीन विरासत का उत्सव मनाना था, लेकिन यह दुखद घटना में बदल गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 का पहला चरण, कौन मारेगा बाजी? | Mokama Murder Case | Anant Singh