कनाडा अमेरिकी सीमा पर चार भारतीयों की मौत, ठंड में जम कर हुई मौत

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच के शुरुआत में ऐसा प्रतीत होता है कि सभी की मौत ठंड के मौसम के संपर्क में आने के कारण हुई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
US-कनाडा बॉर्डर के पास बच्चे सहित 4 लोगों के शव मिले
मॉन्ट्रियल:

कनाडा-अमेरिका सीमा से दुखद ख़बर आई है कि भारी ठंड में जम कर 4  भारतीयों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक़ अवैध तरीक़े से सीमा पार कराने वाले गिरोह का शिकार हो कर ये चारों बुधवार को कई घंटे पैदल चल कर कनाडा अमेरिका सीमा पर पहुंचे थे. इनमें एक महिला और एक पुरुष के साथ एक-एक नवजात और किशोर शामिल हैं.इन चारों की मौत का पता तब चला जब बुधवार सुबह मेनिटोबा के इमरशन शहर के नज़दीक कनाडा से अमेरिकी सीमा में घुसे 5 लोगों के दल में से 1 व्यक्ति के बैकपैक में नवजात बच्चे के लिए कपड़े, दूध डॉयपर, चॉकलेट खिलौने और बच्चे के काम आने वाली कुछ दवा आदि मिले.

इसके बाद अमेरिकी कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने कनाडा के रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को इस बात की इत्तला दी. इस सूचना के आधार पर रॉयल कनाडियल माउंटेट पुलिस (RCMP) ने तलाश शुरु की और क़रीब चार घंटे बाद स्थानीय समय के हिसाब के दोपहर डेढ़ बजे कनाडाई इलाक़े में ही चारों के शव मिले. ये सभी साथ चले थे लेकिन 4 लोगों का दल कनाडा की सीमा में ही पीछे छूट गया. ये रात के अंधेरे और मौसम की मार में जान गवां बैठे. मेनिटोबा आऱसीएमपी के मुताबिक़ -35 तापमान और तेज़ बर्फ़ीली हवा का शिकार हुए. ये तक़रीबन 11 घंटे पैदल चलकर कनाडाई अमेरिकी सीमा के पास पहुंचे थे.  

Weather Forecast: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को 2 दिन ठिठुराएगी ठंड, 6 राज्यों में कोहरे का कोहराम, जानें- कहां-कहां होगी बारिश?  

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक अवैध तरीके से सीमा पार कराने वाले गिरोह का शिकार हो कर ये चारों बुधवार को कई घंटे पैदल चल कर कनाडा अमेरिका सीमा पर पहुंचे थे.

Advertisement

Advertisement

झरने में डूब रहा था यात्री, सिखों ने निकाली अपनी पगड़ी, ऐसे बचाई उसकी जान, लोग बोले- ये हैं असली हीरो - देखें Video

Advertisement

ये सभी साथ चले थे, लेकिन चार लोगों का दल कनाडा की सीमा में ही पीछे छूट गया. ये रात के अंधेरे और मौसम की मार में जान गंवा बैठे. मेनिटोबा आरसीएमपी के मुताबिक -35 तापमान और तेज बर्फीली हवा का शिकार हुए. ये तकरीबन 11 घंटे पैदल चल कनाडाई अमेरिकी सीमा के पास पहुंचे थे. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चार भारतीयों की मौत पर दुख जताते हुए कनाडा और अमेरिका में भारत के राजदूतों से स्थिति की जानकारी मांगी है.अमेरिकी एजेंसी ने बिना यात्रा दस्तावेजों के विदेशी नागरिकों के मानव तस्करी के आरोप में फ्लोरिडा के 47 वर्षीय स्टीव सैंड को गिरफ्तार किया गया है जो इस मामले से जुड़ा बताया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India
Topics mentioned in this article