ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति, जिन्हें भारत के साथ ब्रिटेन से भी है प्यार

अक्षता मूर्ति ने कहा, 'मेरी पूरी विश्वव्यापी आय पर ब्रिटेन में कर का भुगतान करने का मेरा निर्णय इस तथ्य को नहीं बदलेगा कि भारत मेरे जन्म, नागरिकता, माता-पिता का घर और अधिवास का देश बना हुआ है. लेकिन मुझे ब्रिटेन से भी प्यार है.”

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इंफोसिस में अक्षता मूर्ति के शेयर हैं और उनकी संपत्ति करीब 430 मिलियन पाउंड की है.

इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं. उनकी उम्र 42 साल है. फैशन डिजाइनर और कैटामारन वेंचर्स यूके नाम की कंपनी की निदेशक अक्षता की सुनक से तब मुलाकात हुई थी, जब दोनों अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे. इस समय सुनक की उम्र 42 साल है.

साउथेम्प्टन में जन्मे नए प्रधानमंत्री इस बारे में बता चुके हैं कि अक्षता के करीब आने के लिए कैसे उन्होंने अपनी कक्षा के कार्यक्रम को बदल दिया. इस युगल ने 2006 में बेंगलुरु में दो दिवसीय समारोह में शादी की थी. उनकी दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं जो स्कूल जाती हैं.

कर से सबंधित मुद्दे के उठने के बीच अक्षता ने इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर लिखा था, 'ऋषि ने हमेशा इस तथ्य का सम्मान किया है कि मैं भारतीय हूं और मुझे अपने देश पर उतना ही गर्व है जितना कि उन्हें अपने देश पर.'

अक्षता ने कहा, 'उन्होंने मुझे अपनी भारतीय नागरिकता, भारत से संबंध या मेरे व्यावसायिक मामलों को छोड़ने के लिए कभी नहीं कहा, भले ही इस तरह के कदम उनके लिए राजनीतिक रूप से चीजों को सरल बना देते.'

उन्होंने अपने पति के राजनीतिक करियर के समक्ष आ रही 'बाधा' का मुकाबला करने के लिए अपनी कानूनी गैर-अधिवास स्थिति को त्याग दिया, जिसका अर्थ है कि वह अब ब्रिटेन में इन्फोसिस के शेयर से अपनी सभी भारतीय आय पर कर का भुगतान करती हैं.

अक्षता ने कहा, 'मेरी पूरी विश्वव्यापी आय पर ब्रिटेन में कर का भुगतान करने का मेरा निर्णय इस तथ्य को नहीं बदलेगा कि भारत मेरे जन्म, नागरिकता, माता-पिता का घर और अधिवास का देश बना हुआ है. लेकिन मुझे ब्रिटेन से भी प्यार है.”

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यहां अपने समय में मैंने ब्रिटिश व्यवसायों में निवेश किया है और ब्रिटेन के हितों का समर्थन किया है. मेरी बेटियां ब्रिटिश हैं. वे ब्रिटेन में बड़ी हो रही हैं. यहां होने पर मुझे बहुत गर्व है.”

निवेशक के रूप में, अक्षता की कंपनी तेजी से बढ़ते ब्रिटिश ब्रांड में निवेश करने की दृष्टि से उपभोक्ता तकनीक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 

पिछले हफ्ते इस्‍तीफा देने वाली Suella Braverman की ऋषि सुनक की कैबिनेट में हुई वापसी

गलतियां हुईं लेकिन... PM बनते ही लिज ट्रस को सुना गए ऋषि सुनक, बाद में की तारीफ

किंग चार्ल्स ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम नियुक्त किया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hong Kong में कैसे 'श्मशान' बनी इमारतें? वजह जानकर खून खौल जाएगा! | Breaking News | Top News
Topics mentioned in this article