गर्लफ्रेंड से 6 बार रेप करने वाले का वॉशिंग मशीन ने कैसे खोला राज?

साउथ कोरिया में एक ऐसा सनसनीखेज़ मामला सामने आया, जहां एक वॉशिंग मशीन के चमकदार ढक्कन ने एक खूंखार अपराधी को बेनकाब कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

क्या आपको लगता है कि एक वॉशिंग मशीन किसी रेपिस्ट को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है? सुनने में अजीब लगता है ना? लेकिन साउथ कोरिया में एक ऐसा सनसनीखेज़ मामला सामने आया, जहां एक वॉशिंग मशीन के चमकदार ढक्कन ने एक खूंखार अपराधी को बेनकाब कर दिया. कैसे? चलिए, इस खबर में पूरा माजरा समझते हैं. लेकिन पहले, वो तीन चीज़ें जो इस केस को बनाती हैं सनसनीखेज – एक खतरनाक रेपिस्ट, उसकी गर्लफ्रेंड की हिम्मत, और... एक वॉशिंग मशीन का रिफ्लेक्शन. 

साउथ कोरिया में पिछले साल मार्च-अप्रैल में एक 24 साल का लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन ये रिलेशनशिप जल्द ही खत्म होने की कगार पर पहुंच गई. क्यों? क्योंकि गर्लफ्रेंड को पता चल गया था कि उसका बॉयफ्रेंड कुछ ठीक नहीं है. उसने उसके फोन में ढेर सारी दूसरी लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और वीडियोज देख लिए और यही नहीं, उसे यह भी पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड पहले से ही एक और रेप केस में ट्रायल फेस कर रहा है. गर्लफ्रेंड ने फैसला कर लिया कि बस अब बहुत हो गया, ब्रेकअप करना ही पड़ेगा. हालांकि ब्रेकअप कहना आसान था, करना नहीं. जैसे ही उसने ब्रेकअप की बात की, लड़के ने अपना असली चेहरा दिखा दिया.

क्राइम की पूरी कहानी

गर्लफ्रेंड के ब्रेकअप की बात करते ही लड़के ने उसे घंटों तक अपने कब्जे में रखा. उसने उसे छोड़ा ही नहीं. और फिर उसने जो किया, वो सुनकर आपका खून खौल जाएगा. उसने अपनी गर्लफ्रेंड का 6 बार रेप किया, उसकी वीडियो बनाई और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो वो वीडियो सबको भेज देगा. लेकिन इस लड़के की हरकतें यहीं खत्म नहीं हुईं. बाद में पता चला कि उसने एक नाबालिग लड़की के साथ भी गलत काम किया था. मतलब, ये इंसान नहीं, शैतान था. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये पकड़ा कैसे गया? क्योंकि शुरू में तो पुलिस के पास कोई ठोस सबूत ही नहीं था.

Advertisement

वॉशिंग मशीन का ट्विस्ट

अब आता है इस केस का सबसे बड़ा ट्विस्ट. पुलिस को शुरू में कोई सबूत नहीं मिल रहा था. लेकिन गर्लफ्रेंड ने हिम्मत दिखाई और एक 39 मिनट का सिक्योरिटी कैमरा वीडियो फुटेज पुलिस को दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि वीडियो में तो सब कुछ साफ दिख गया होगा ना? लेकिन नहीं...ऐसा नहीं था. इस वीडियो में रेप का कोई सीधा सबूत नहीं था. लेकिन इन्वेस्टिगेटर्स ने जब गौर से देखा, तो उन्हें एक ऐसी चीज़ दिखी जिसने सबके होश उड़ा दिए. उन्‍हें दिखा एक वॉशिंग मशीन का चमकदार प्लास्टिक का ढक्कन. उस ढक्कन पर रेप की सारी हरकतें रिफ्लेक्शन की तरह साफ दिख रही थीं. मतलब, जो कैमरे में सीधे नहीं दिखा, वो वॉशिंग मशीन के ढक्कन ने बता दिया. और बस यही वो सबूत बन गया जिसने इस क्रिमिनल को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

Advertisement

कोर्ट का फैसला और सजा

पहले तो ये लड़का इनकार करता रहा, लेकिन जब ये वॉशिंग मशीन वाला सबूत पेश किया गया तो उसने गुनाह कबूल कर लिया. सियोल हाई कोर्ट की चुंचियोन ब्रांच ने उसे 7 साल की सजा सुनाई. पहले उसे 8 साल की सजा हुई थी, लेकिन उसने अपील की और सजा 7 साल कर दी गई. साउथ कोरिया के इस सनसनीखेज केस में एक वॉशिंग मशीन ने  रेपिस्ट को सजा दिलवा दी.

Advertisement