बिल गेट्स ने रशियन गर्ल्‍स से बनाए थे संबंध! हो गई थी ये बीमारी, एपस्‍टीन फाइल्‍स में चौंकाने वाला दावा

अमेरिकी राजनीतिक और व्यावसायिक दिग्गजों से व्यापक संबंध रखने वाले जेफरी एपस्टीन पर यौन अपराधों के आरोप लगे थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अगस्त 2019 में जेल में उनकी मौत हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या करार दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में बिल गेट्स पर रशियन लड़कियों के साथ संबंध और यौन संचारित रोग के आरोप लगाए
  • अमेरिकी न्याय विभाग की फाइलों में बिल गेट्स के खिलाफ आरोप एपस्टीन द्वारा भेजे गए ईमेल ड्राफ्ट्स पर आधारित हैं
  • बिल गेट्स ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इन्हें झूठा और बेतुका बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के संबंध रशियन गर्ल्‍स के साथ रहे हैं. इतना ही नहीं रशियन गर्ल्‍स से रिलेशन बनाने पर वह यौन संचारित रोग (STD) से संक्रमित भी हो गए थे. हालांकि, इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी की गई फाइलों में शामिल कुछ ईमेल ड्राफ्ट्स में बिल गेट्स पर ये आरोप लगाए गए हैं. लेकिन बिल गेट्स ने इन सभी दानों को सिरे से नकार दिया है. बिल गेट्स के प्रवक्‍ता का कहना है कि दस्‍तावेज में यह सामने आया है कि एपस्‍टीन, बिल गेट्स को बदनाम करने की कोशिश कर रहा था.

आरोपों से भड़के बिल गेट्स

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी की गई एपस्टीन फाइलों में दरअसल, ये दावे एपस्टीन द्वारा साल 2013 में खुद को भेजे गए ईमेल्स के आधार पर किये जा रहे हैं. इन्हें हाल ही में सार्वजनिक किया गया. इनमें यह भी दावा किया गया है कि बिल गेट्स ने कथित तौर पर एंटीबायोटिक्स का अरेंजमेंट करने को कहा था. लेकिन इन आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है. इन खुलासों के बाद बिल गेट्स भड़क उठे हैं. बिल गेट्स के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, 'इन आरोपों का कोई आधार नहीं है. ये बेतुके और झूठे दावे हैं. ये दस्तावेज सिर्फ और सिर्फ यह बताते हैं कि एपस्टीन, एक समय बिल गेट्स से रिलेशन खत्‍म होने से नाराज था. इसके बाद वह बिल गेट्स को बदनाम करने में जुटा हुआ था.'

इसे भी पढ़ें :- 30 लाख पेज, 2000 वीडियो, 1.80 लाख तस्‍वीरें... अमेरिकी न्‍याय विभाग ने जारी की जेफरी एपस्‍टीन से जुड़ी फाइलें

जेफरी एपस्टीन पर यौन अपराधों के आरोप

बता दें कि अमेरिकी राजनीतिक और व्यावसायिक दिग्गजों से व्यापक संबंध रखने वाले जेफरी एपस्टीन पर यौन अपराधों के आरोप लगे थे. उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अगस्त 2019 में जेल में उनकी मौत हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या करार दिया गया. एपस्टीन के अमेरिका की राजनीतिक और कारोबारी हस्तियों से गहरे संबंध थे.

साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि अगर वह दोबारा चुने जाते हैं, तो जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करेंगे.

ये भी पढ़ें :- विमान में ट्रंप और 20 साल की अकेली लड़की... एपस्टीन फाइलों की नई खेप से खुले कई चौंकाने वाले राज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah Bengal Visit: अमित शाह ममता के गढ़ में! घुसपैठियों पर तीखा निशाना | Illegal Migrants | TMC