3 months ago
वाशिंगटन:

पाकिस्तान आगामी ट्रंप कैबिनेट के नामों की घोषणा से खासा परेशान है. पाकिस्तानी नीति निर्माता ट्रंप की पसंद पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जो अमेरिकी प्रशासन की भावी विदेश नीति का संकेत है. जिन नामों का ऐलान हुआ है, उससे यह स्पष्ट संदेश जाता है कि ट्रंप सरकार के लिए भारत प्राथमिकता सूची में काफी ऊपर है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान ट्रंप प्रशासन और अमेरिकी विदेश नीति की प्राथमिकता सूची में शामिल नहीं है.

Nov 18, 2024 14:41 (IST)

भारत पर शुल्क लगाने से व्यापार युद्ध छिड़ जाएगा: नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद सुब्रमण्यम

अमेरिका के नवनिर्वाचित सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने कहा है कि वह भारत पर शुल्क लगाने के विरोध में हैं क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध छिड़ जाएगा. सुब्रमण्यम ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा भारतीय निर्यात पर उच्च शुल्क लगाए जाने की संभावना है.

उन्होंने ‘पीटीआई’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं भारत पर शुल्क लगाने का समर्थन नहीं करता. मुझे लगता है कि यह सचमुच बहुत बुरा होगा. इससे व्यापार युद्ध छिड़ जाएगा और मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी देश के लिए अच्छा है.’’

Nov 18, 2024 12:37 (IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रेंडन कैर को संघीय संचार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया

संयुक्त राज्य अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को आयुक्त ब्रेंडन कैर को संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया.

Nov 18, 2024 11:43 (IST)

ट्रंप के हिंदू समर्थकों ने चुनावी जीत का जश्न मनाया

अमेरिका में रहने वाले  भारतीयों ने शिकागो के वाईएमसीए में एकत्रित होकर 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का जश्न मनाया.

Nov 18, 2024 09:30 (IST)

ट्रंप का इमरान खान से कोई संबंध नहीं; बांग्लादेश की स्थिति पर रहेगी नजर: पाक-अमेरिकी उद्योग जगत के नेता

प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी और ट्रंप समर्थक  साजिद तरार ने कहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है. तरार ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, "पाकिस्तान में एक खास पार्टी द्वारा यह धारणा बनाई जा रही है कि उनके (खान के) डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं. यह सच नहीं है. यह सच है कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप ने खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुम्भ की पवित्र धारा और गंगा की अमर कथाएं | Kumbh Katha Amish Tripathi के साथ
Topics mentioned in this article