VIDEO : गाड़ी में भाग रहे हथियारबंद आतंकियों को इजरायली पुलिस ने बीच सड़क पर घेरकर मारा

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इजरायल पुलिस ने लिखा,"पुलिस और सीमा पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को नेटिवोट के बाहर वीरतापूर्वक दो हथियारबंद आतंकवादियों को मार गिराया. हम अपने नागरिकों को आतंक से बचाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम करना जारी रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हमास के हमलों के बाद से इजरायल की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई जारी है. सोशल मीडिया पर इस जंग के कई दिल दहलाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बीच इजरायल पुलिस की तरफ से एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है. जिसमें पुलिस और सीमा पुलिस अधिकारियों ने गजब की बहादुरी दिखाई. दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हथियारबंद आतंकियों को पुलिस और सीमा पुलिस अधिकारियों ने मार गिराया.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए इजरायल पुलिस ने लिखा,"पुलिस और सीमा पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को नेटिवोट के बाहर वीरतापूर्वक दो हथियारबंद आतंकवादियों को मार गिराया. हम अपने नागरिकों को आतंक से बचाने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम करना जारी रखेंगे. सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें साफ दिख रहा है कि दोनों हथियार बंद आतंकियों का पुलिस ने कितनी हिम्मत से मुकाबला किया और उन्हें मार गिराया.

Advertisement

हमास समूह द्वारा इजराइल पर अचानक किए गए हमले में सैकड़ों इजराइली मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं. वहीं, इजरायल की भीषण जवाबी कार्रवाई में भी सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं. पीएम मोदी ने हमास हमले के बाद इजरायल के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा था, “इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”

Advertisement

Video : इजरायल-हमास युद्ध : हमास हमले में घायलों से भरा है बर्जलेन हॉस्पिटल | Ground Report

Advertisement

ये भी पढ़ें : क्या है इज़रायल का 2005 गाजा डिसइंगेजमेंट प्लान और 'पूर्ण घेराबंदी' आदेश?

ये भी पढ़ें : इज़रायल पर हमास के हमले में ईरान की भूमिका का कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं: अमेरिका 

Advertisement
Topics mentioned in this article