अमेरिका (US) के मियामी (Miami) से ब्रिटेन (UK) के लंदन (London) जा रहे एक अमेरिकी विमान को गुरुवार को बीच रास्ते में से लौटना पड़ा. जेटलाइनर एयलाइन का कहना है कि गुरुवार को आधे रास्ते से वापस फ्लाइट (Flight) इसलिए मोड़नी पड़ी क्योंकि एक यात्री ने कोविड-19 (Covid-19) की रोकथाम करने वाला मास्क (Mask) पहनने से मना कर दिया. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा है, "अमेरिकी एयरलाइन की फ्लाइट 38 मियामी से लंदन जा रही थी लेकिन उसे वापस मियामी हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा क्योंकि एक यात्री ने अमेरिका के मास्क संबंधी नियमों (Mask Rules) को मानने से इंकार कर दिया.
जब यह बोइंग 777 विमान 129 यात्रियों और विमान के 14 कर्मचारियों के साथ मियामी में वापस लौटा तो पुलिस उसका इंतजार कर रही थी.
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने CNN को बताया कि जैसे ही प्लेन लैंड हुआ पुलिस ने उस यात्री को बिना किसी विरोध के प्लेन से वापस उतारा.
अमरीकी एयरलाइन का कहना है कि अब उस यात्री को दोबारा उड़ान के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस मामले की जांच जारी है.
अमेरिका के एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जनवरी 2021 में कहा था कि वो अमरीका की घरेलू उड़ानों में मास्क पहनने के अमरीकी नियमों को ना मानने वाले लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
यह घटनाक्रम ऐसे मामलों के बढ़ने के बीच हुआ जिनमें फ्लाइट अटेंडेंट्स ने मास्क ना पहनने वाले यात्रियों की तरफ से गाली गलौच और शारीरिक चोट पहुंचाने की घटनाएं बढ़ने की जानकारी दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)