जर्मनी के स्पार्कसे सेविंग बैंक में 3000 से अधिक लॉकरों से लगभग 315 करोड़ रुपए की चोरी हुई है चोरों ने बैंक के वॉल्ट रूम में ड्रील मशीन से छेद कर नकदी, सोना और गहने चुरा लिए चोरी की घटना पार्किंग गैराज के रास्ते से अंडरग्राउंड वॉल्ट रूम में हुई और चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं