कनाडाई वैज्ञानिक योशुआ बेंगियो ने कहा है कि AI खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है और अमर बनने की ओर बढ़ रहा है बेंगियो ने चेतावनी दी है कि AI को बंद करने के लिए मनुष्यों को तैयार रहना होगा और प्लग खींचना पड़ सकता है उन्होंने बताया कि AI को कानूनी दर्जा देने का मतलब किसी खतरनाक एलियन को नागरिकता देने जैसा होगा