अमेरिका : छात्रों के यौन शोषण के आरोप में 6 महिला टीचर गिरफ्तार

अमेरिका (America) में पिछले दो दिनों में छह महिला टीचरों (Female Teachers) को छात्रों का यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अमेरिका में छात्रों के यौन शोषण के आरोप में 6 महिला टीचरों को गिरफ्तार किया गया है.

अमेरिका (America) में दो दिनों के अंदर छह महिला टीचरों (Female Teachers) को जबरन छात्रों के साथ यौन संबंध (Sexual Relations) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.आरोप है कि महिला टीचरों ने छात्रों को डरा-धमका कर स्कूल परिसर के अंदर और बाहर छात्रों से कई बार यौन संबंध बनाए. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार डैनविल की 38 वर्षीय एलेन शेल पर थर्ड डिग्री रेप का आरोप लगाया गया है. इस मामले में दायर एक आपराधिक शिकायत के अनुसार, शेल पर "दो 16 वर्षीय लड़कों के साथ तीन बार यौन संबंध बनाने" का आरोप है. गुरुवार को गैरार्ड काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में डैनविल की पेशी हुई. 

डब्ल्यूटीकेआर के अनुसार, शेल ने वुडलॉन एलीमेंट्री स्कूल में एक शिक्षक के सहयोगी के रूप में काम किया और उससे पहले लैंकेस्टर एलीमेंट्री स्कूल में कार्यरत थी. समाचार पोर्टल ने बताया कि बॉयल काउंटी स्कूल की शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगने के बाद उनको प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है. 

अमेरिका में हाल के दिनों में यौन दुराचार में गिरफ्तार महिला शिक्षकों के छह मामले प्रकाश में आए हैं. अरकंसास की शिक्षिका हीथर हरे 32 पर गुंडागर्दी और बच्चों के यौन शोषण का आरोप है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ओक्लाहोमा की 26 वर्षीय एमिली हैनकॉक को भी गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, जब स्थानीय पुलिस को उसके एक छात्र के साथ कथित संबंधों की जानकारी मिली थी.

Advertisement

KOCO के अनुसार, लिंकन काउंटी में एक स्थानापन्न शिक्षक पर 15 वर्षीय छात्र के साथ अनुचित संबंध का आरोप लगाया गया है. अदालत के दस्तावेजों में कहा कि स्थानापन्न शिक्षिका, एम्मा डेलाने हैनकॉक, वेलस्टन पब्लिक स्कूल में काम करती थीं और यह रिश्ता स्कूल की इमारत के अंदर हुआ था. उन्होंने स्नैपचैट पर भी संवाद किया.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, डेस मोइनेस, आयोवा में एक कैथोलिक हाई स्कूल में एक अंग्रेजी शिक्षक 36 वर्षीय क्रिस्टन गैंट को शुक्रवार को इस टैली में जोड़ा गया था, जिसने कथित तौर पर एक किशोर छात्र के साथ उसके स्कूल के अंदर और बाहर पांच बार यौन संबंध बनाए थे. 

Advertisement

FFXNow के अनुसार, जेम्स मैडिसन हाई स्कूल के 33 वर्षीय शिक्षक अलीह खेरदमंद पर भी कई महीनों के दौरान एक छात्र के साथ यौन दुराचार का आरोप लगाया गया था. पेंसिल्वेनिया के एक भाला कोच को 17 वर्षीय लड़के के साथ यौन दुराचार के आरोप में पकड़ा गया था जिसे उसने कोचिंग दी थी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 वर्षीय हन्ना मार्थ को गिरफ्तार किया गया था जब पुलिस को पता चला कि वह नॉर्थम्प्टन एरिया हाई स्कूल ट्रैक एंड फील्ड एथलीट के साथ यौन संबंध में शामिल थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत Bollywood के कई कलाकारों को मिले धमकी भरे इमेल में क्या लिखा है? | Rajpal Yadav
Topics mentioned in this article