Video: अर्थ ऑर्बिट से कैसा दिखता है पूर्ण सूर्य ग्रहण? एलन मस्क ने शेयर किया वीडियो

एलन मस्क ने अपनी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट से पृथ्वी की कक्षा से शूट किया गया सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) का एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एलन मस्क ने शेयर किया पूर्ण सूर्य ग्रहण का वीडियो.
नई दिल्ली:

अमेरिका में लाखों लोगों के साथ अरबपति एलम मस्क (Elon Musk) ने भी पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) देखा. उत्तरी अमेरिका में सोमवार को कुछ समय तक अंधेरा छाया रहा, यह सात सालों में ऐसा पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण था. मस्क ने एक्स पर लिखा, "ऑस्टिन से ग्रहण देखना अच्छा लगा, 27 साल बाद ऐसा यहां दोबारा होगा."


एलन मस्क ने अपनी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट से पृथ्वी की कक्षा से शूट किया गया सूर्य ग्रहण का एक वीडियो भी शेयर किया.

21 सेकेंड के वीडियो में चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर घूमती नजर आ रही है.

स्पेसएक्स के स्टारलिंक के पास पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले करीब 7,500 सैटेलाइट में से करीब 60% का स्वामित्व है.

नासा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अंतरिक्ष से पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया.

वीडियो में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों का दृश्य दिखाया गया.


नासा के मुताबिक, स्पेस स्टेशन ने अपने फ्लाईओवर पीरियड के दौरान करीब 90% का अनुभव किया.

जब चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर आई तो नासा के फ्लाइट इंजीनियर मैथ्यू डोमिनिक और जेनेट एप्स दक्षिणपूर्वी कनाडा से 260 मील ऊपर परिक्रमा कर रहे थे.

ये भी देखें:

सोमवार को उत्तरी अमेरिका में सूर्य ग्रहण मीनिया देखा गया. इस खास खगोलीय घटना को देखकर लाखों लोगों के चेहरे खिल उठे. 18:07 जीएमटी पर चंद्रमा की छाया से मेक्सिको का प्रशांत तट पूरी तरह अंधेरे में डूब गया, धीरे-धीरे यह पूरे अमेरिका तक फैल गया और लैंडफॉल के ठीक डेढ़ घंटे के भीतर कनाडा के अटलांटिक तट पर समुद्र में लौट गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Solar Eclipse 2024 : तस्‍वीरों में देखिए सूर्य ग्रहण के शानदार नजारे 

ये भी पढ़ें-सूर्य ग्रहण  : अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए नॉर्थ अमेरिका के रिजॉर्ट में जुटे हजारों लोग 

Featured Video Of The Day
Shamli में Drug Inspector Nidhi Pandey का घूस लेते हुए Video Viral । UP News