संघर्षविराम के बाद पाक ने की सभी प्रकार के यातायात के लिए हवाई क्षेत्र खोलने की घोषणा

पीएए ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी प्रकार की उड़ानों के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Indo Pak Airspace: पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि वह भारत के साथ संघर्षविराम की घोषणा के तुरंत बाद अपने हवाई क्षेत्र को सभी प्रकार के यातायात के लिए खोल रहा है. पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब भारत के साथ बढ़ते तनाव के समाप्त होने के बाद देश में सामान्य स्थिति लौटती दिख रही है.

पीएए ने कहा कि ‘‘देश के सभी हवाई अड्डे सामान्य उड़ान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों के नवीनतम कार्यक्रम के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.''

हवाई अड्डे सामान्य उड़ान परिचालन के लिए उपलब्ध

पीएए ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी प्रकार की उड़ानों के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है और देश के सभी हवाई अड्डे सामान्य उड़ान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. भारत के साथ तनाव के कारण पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र कुछ समय के लिए बंद रहा, जिससे नियमित हवाई यातायात बाधित हुआ और यात्रियों को असुविधा हुई.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने पाकिस्तान को ऐसा नुकसान पहुंचाया कि... जानिए सीजफायर के बाद सेना ने क्या बताया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: मंच से अपशब्द, ये कैसी सियासत? | Tejashwi Yadav | Rahul Gandhi | PM Modi
Topics mentioned in this article