काबुल में महिला आंदोलन कवर करने पर तालिबानी सजा, अफ़गान पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई

अफगान पत्रकारों ने पिटाई के बाद शरीर पर जख्म के निशान दिखाए हैं जो भयावह और परेशान करने वाली हैं. पीड़ित पत्रकारों की दशा इस बात की तस्दीक कर रही है कि तालिबान की कट्टरपंथी इस्लामिक सोच वैश्विक चिंता का विषय है, जहां मानवाधिकारों की रक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता की गारंटी देने के वादे खोखले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अफगान पत्रकारों ने पिटाई के बाद शरीर पर जख्म के निशान दिखाए हैं जो भयावह और परेशान करने वाली हैं.

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में मंगलवार को अफगान महिलाओं ने पाकिस्तानी दूतावास के सामने अफगानिस्तान के आंतरिक मामले में पाकिस्तान के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान तालिबान ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी भी की. तालिबान लड़ाकों ने वहां प्रदर्शन को कवर कर रहे कई अफगान पत्रकारों को गिरफ्तार भी कर लिया. उनमें से कई पत्रकारों के बेरहमी से पिटाई की गई है.

अफगान पत्रकारों ने पिटाई के बाद शरीर पर जख्म के निशान दिखाए हैं जो भयावह और परेशान करने वाली हैं. पीड़ित पत्रकारों की दशा इस बात की तस्दीक कर रही है कि तालिबान की कट्टरपंथी इस्लामिक सोच वैश्विक चिंता का विषय है, जहां मानवाधिकारों की रक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता की गारंटी देने के वादे खोखले हैं.

तालिबान समूह द्वारा सरकार की घोषणा करने के बाद कम से कम ऐसी दो तस्वीरें सामने आई हैं और सत्यापित ट्विटर हैंडल द्वारा उसे साझा की गई हैं, जिसमें एक पोस्ट मार्कस याम (लॉस एंजिल्स टाइम्स के विदेश संवाददाता) और दूसरी एतिलाट्रोज़ (एक अफगान समाचार प्रकाशन) द्वारा पोस्ट की गई हैं.

मिस्टर याम द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में दो पुरुषों ने अपने इनरवियर को उतार दिया और कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हो गए. उनकी पीठ और पैर लाल धब्बे और चोट के निशान से भरे हुए हैं.
Painful. Afghan journalists from @Etilaatroz, Nemat Naqdi & Taqi Daryabi, display wounds sustained from Taliban torture & beating while in custody after they were arrested for reporting on a women's rally in #Kabul, #Afghanistan.#JournalismIsNotACrime https://t.co/jt631nRB69 pic.twitter.com/CcIuCy6GVw

एतिलाट्रोज़ द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में भी उन्हीं दो पत्रकारों- तकी दरियाबी और नेमातुल्लाह नकदी को दिखाया गया है, जिन्हें अफगान प्रकाशन ने अपने कर्मचारियों के रूप में उनकी पहचान की है. इस ट्वीट में उनके जख्मों को नजदीक से दिखाया गया है.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
तालिबान के लिए चीन ने खोली अपनी तिजोरी, 31 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद देगा
'अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकी खतरे के खिलाफ सभी साधनों का उपयोग करे अंतरराष्ट्रीय समुदाय'
Afghan Crisis: देश छोड़ने से एक रात पहले अशरफ गनी ने अमेरिकी विदेश मंत्री को बताई थी ये बात
''तालिबान 2.0 में कुछ भी नया नहीं'': जानें 10 मुख्य बातें

Featured Video Of The Day
USHA Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक |USHA Kushalta Ke Kadam