अमेरिकी वायुसेना का F-35 फाइटर जेट अलास्का रनवे पर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. पायलट ने लगभग पचास मिनट तक इंजीनियरों के साथ हाइड्रोलिक समस्या को हवा में ही सुलझाने की कोशिश की. जेट के नोज और मेन लैंडिंग गियर की हाइड्रोलिक लाइनों में बर्फ जम जाने से लैंडिंग गियर फंस गया था.