तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एय़रपोर्ट पर पहली बार कोई विदेशी यात्री विमान उतरा 

काबुल एय़रपोर्ट (Kabul Airport) 30 अगस्त के बाद से वीरान सा हो गया था, जब अमेरिका की अगुवाई में विदेशी फौजों ने अपनी सैन्य वापसी पूरी की थी. इस अभियान में करीब सवा लाख लोगों को काबुल से बाहर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Taliban का काबुल पर कब्जा होने के बाद यह पहली व्यावसायिक विदेशी उड़ान थी. (फाइल)
काबुल:

अफगानिस्तान की राजधानी से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी और तालिबान (Taliban Afghanistan) का पूरा नियंत्रण स्थापित करने के बाद सोमवार को पहली बार कोई विदेशी उड़ान (First Foreign Commercial Flight) काबुल एयरपोर्ट (Kabul) पहुंची. यह फ्लाइट यात्रियों को लेकर इस्लामाबाद से काबुल पहुंची थी. इस फ्लाइट में एएफपी का एक पत्रकार भी था, जिसका कहना है कि विमान में यात्रियों से ज्यादा स्टाफ था. करीब 10 यात्री ही इसमें सवार थे.दोपहर बाद ये फ्लाइट वापस इस्लामाबाद लौट गई.

काबुल एय़रपोर्ट 30 अगस्त के बाद से वीरान सा हो गया था, जब अमेरिका की अगुवाई में विदेशी फौजों ने अपनी सैन्य वापसी पूरी की थी. इस अभियान में करीब सवा लाख लोगों को काबुल से बाहर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था.

सोमवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान काबुल में उतरा और दोपहर बाद लौटा. रिटर्न फ्लाइट में करीब 70 लोग थे, जिनमें से ज्यादातर अफगान नागरिक थे. इसमें से ज्यादातर वर्ल्ड बैंक जैसे अंतराष्ट्रीय संगठनों में कार्यरत अफगानियों के रिश्तेदार थे. वर्ल्ड बैंक की एक कर्मी ने कहा कि वो सुरक्षित निकल आई है और उसकी अगली मंजिल ताजिकिस्तान होगी. अगर यहां महिलाओं के लिए काम करने की स्थिति फिर से बेहतर होगी, तभी मैं लौटूंगी.

Advertisement

22 साल की एक छात्रा ने कहा कि वो एक महीने तक पाकिस्तान में छुट्टियां बितानी चाहती है. उसने कहा कि अफगानिस्तान की हालत को लेकर वो दुखी है, लेकिन वहां से कुछ वक्त तक बाहर आने को लेकर खुश है.

Advertisement

गौरतलब है कि तालिबान में नई सरकार बन चुकी है. मुल्ला हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है. जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर नई सरकार में उप प्रधानमंत्री हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
America Tariff on China: चीन के बाद अब Pharma पर ट्रंप की नजर, एक एलान से मचा दुनिया में हड़कंप