पापुआ न्यू गिनी में आया 7.6 तीव्रता का तेज भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

 यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप कायनंटू शहर से लगभग 67 किलोमीटर की दूरी पर 61 किलोमीटर (38 मील) की गहराई पर आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भूकंप के बाद सुनामी की संभावना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रविवार को आया भूकंप
  • 7.6 तीव्रता का था भूकंप
  • सुनामी की चेतावनी जारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जकार्ता:

पूर्वी पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में रविवार को 7.6 तीव्रता का तेज भूकंप आया है, जिसके बाद अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सुनामी की चेतावनी दी थी. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप कायनंटू शहर से लगभग 67 किलोमीटर की दूरी पर 61 किलोमीटर (38 मील) की गहराई पर आया है. भूकंप के कारण तटीय शहर मदांग और Further Inland में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की सूचना देते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की थी. लेकिन बाद में कहा कि खतरा "अब बीत चुका है"  भूकंप के कारण पापुआ न्यू गिनी के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई है. जबकि इमारतों को नुकसान की सूचना मिली है. भूकंप के केंद्र के पास के शहरों से लेकर पोर्ट मोरेस्बी की राजधानी तक, लगभग 300 मील (480 किलोमीटर) दूर देश में व्यापक रूप से झटकों को महसूस किया गया. पूर्वी हाइलैंड शहर गोरोका में एक विश्वविद्यालय को हुए नुकसान की वीडियो सामने आई है. वीडियो में भूकंप के दौरान दीवारों और खिड़कियों में बड़ी दरारें दिखाई दे रही हैं. मदांग में स्थानीय लोगों ने एएफपी को बताया कि भूंकप काफी तेज था.

ये भी पढ़ें-  महारानी एलिजाबेथ की संपत्ति और वसीयत की जानकारी गोपनीय रहेगी

पापुआ न्यू गिनी प्रशांत "रिंग ऑफ फायर" पर है, जिसके कारण यहां पर लगातार भूकंप आते रहते हैं. साल 2004 में पड़ोसी इंडोनेशिया में 9.1-तीव्रता का भूकंप आया था. जिससे सुनामी आ गई थी.  सुनामी के कारण 220,000 लोग मारे गए थे.

VIDEO: पराली के मुद्दे पर पंजाब का प्रस्‍ताव केंद्र ने किया खारिज, भगवंत मान का नई योजना का किया ऐलान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: Kanpur से लेकर Unnao तक, यूपी में क्यों सड़कों पर उतरे मुसलमान? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article