हमास के 3 टॉप लीडर तीन महीने पहले ही मार गिराए थे- इजरायल का दावा

इजरायल (Israel) ने हमास के तीन सीनियर नेताओं को ढेर करने का दावा किया है. इजरायल की सेना ने कहा कि उसने तीन महीने पहले एक हमले में उन्‍हें मार गिराया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
यरूशलम:

इजरायल (Israel) की सेना ने हमास (Hamas) के तीन वरिष्‍ठ नेताओं को मार गिराने का दावा किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने गुरुवार को कहा कि तीन महीने पहले एक हमले में गाजा में हमास के तीन सीनियर लीडर मारे गए थे. इनमें हमास सरकार का प्रमुख रावी मुश्‍तहा भी शामिल है. मुश्‍तहा को हमास प्रमुख याह्या सिनवार का करीबी माना जाता है. इजरायल की सेना गाजा में करीब एक साल से हमास के खिलाफ हमले कर रही है. 

आईडीएफ ने एक्‍स पर पोस्‍ट में कहा कि गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा और हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सुरक्षा विभाग को संभालने वाले समेह अल सिराज और एक कमांडर सामी औदेह की मौत हो गई. 

हमास लड़ाकों की तैनाती में था सीधा दखल 

सेना ने अपने बयान में कहा, "मुश्तहा हमास के सबसे वरिष्ठ ऑपरेटिव्‍स में से एक था और हमास लड़ाकों की सेना तैनाती से संबंधित फैसलों पर उसका सीधा प्रभाव था."

साथ ही आईडीएफ ने कहा कि इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादियों पर उस वक्‍त हमला किया, जब वे उत्तरी गाजा में एक बंकर में छिपे हुए थे. यह बंकर हमास कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में कार्य करता था और सीनियर ऑपरेटिव्‍स इसमें काफी वक्‍त तक रह सकते थे. 

आतंकियों को पीछा जारी रखेंगे : IDF

इसके साथ ही इजरायली सेना ने कहा,  "आईडीएफ 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेगा और इजरायल को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा."

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* दोस्त से दुश्मन क्यों हो गए इजरायल और ईरान... वो साल 1979...
* PHOTOS: ईरान के फुस्स रॉकेटों पर नाच रहे इजरायल के बच्चे !
* Iran vs Israel: ईरान के पास वो कौन-से 5 ताकतवर हथियार जिससे वो इज़रायल को चटा सकता है धूल

Featured Video Of The Day
Dengue Vaccine: डेंगू का आतंक अब जल्द होगा खत्म! मार्केट में दस्तक देगी डेंगू की देसी वैक्सीन