विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं ये वेब सीरीज, बच्चों से लेकर बड़ों तक का होगा फुल एंटरटेनमेंट

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने 15 जुलाई से ही वेब सीरीज की झड़ी लगा दी है. आप आराम से शनिवार और रविवार की छुट्टी में इन वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं.

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं ये वेब सीरीज, बच्चों से लेकर बड़ों तक का होगा फुल एंटरटेनमेंट
'शूरवीर' सहित इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं ये वेब सीरीज
नई दिल्ली:

आने वाला वीकेंड ओटीटी पर बेहद जबरदस्त होने वाला है. वैसे तो वीकेंड शनिवार रविवार का होता है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने 15 जुलाई से ही वेब सीरीज की झड़ी लगा दी है. वैसे भी शुक्रवार से नई फिल्म रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ताकि वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमा हॉल पहुंच सकें. अब यही हाल ओटीटी पर भी है. जहां शुक्रवार (15 जुलाई) से ही वेबसीरीज रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. आप आराम से शनिवार और रविवार की छुट्टी में इन वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. हालांकि ये सिलसिला एक ही दिन में थमने वाला नहीं है. इसके बाद भी पूरे हफ्ते इंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज जारी रहेगा.

15 जुलाई

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी वेब सीरीज 'शूरवीर', जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ये वेब सीरीज भारत की सेना के वीर जवानों पर आधारित है. ये एक स्पेशल फोर्स की कहानी है, जो दुश्मन देश में घुस कर उसको खत्म करके आती है.

इसी दिन रिलीज होने वाली दूसरी वेब सीरीज है 'फरजर (Farzar)' है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये एक एनिमेटेड वेब सीरीज है जिसे हम साइंस फिक्शन कह सकते हैं. इसमें एक फरजर नाम के ग्रह को बचाने के लिए जंग लड़ी जाती है.

20 जुलाई

20 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर देखिए वेब सीरीज वर्जिन रिवर का चौथा सीजन. जिसमें जेक और मेल के रिलेशन में कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस नजर आएंगे. इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन आने के बाद से ही  चौथे सीजन का इंतजार था. और अभी चौथा सीजन रिलीज होने में वक्त है लेकिन वेब सीरीजी के फैन्स अभी से पांचवें सीजन की चर्चा करने लगे हैं.

इन वेब सीरीज के अलावा साउथ इंडियन वेब सीरीज 'परंपरा' का सीजन टू डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. रिमैरिज एंड डिजायर, अलकैमी ऑफ सॉल्स जैसी कोरियन वेबसीरीज भी इसी वीक रिलीज होंगी.

VIDEO: Paparazzi ने रणबीर को दी बधाई, मां नीतू कपूर का आया ये रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Web Series To Be Released In July 2022, जुलाई में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में, Web Series Release OTT This Week
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com