विज्ञापन
This Article is From May 15, 2022

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज के लिए पसीना ही नहीं खून भी बहा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो में देखें एक्शन अंदाज

मशहूर निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. वह अपनी मल्टीस्टारर वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' लेकर आने वाले हैं. बीते दिनों उन्होंने इस वेब सीरीज की घोषणा की थी.

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज के लिए पसीना ही नहीं खून भी बहा रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो में देखें एक्शन अंदाज
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा
नई दिल्ली:

मशहूर निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. वह अपनी मल्टीस्टारर वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' लेकर आने वाले हैं. बीते दिनों उन्होंने इस वेब सीरीज की घोषणा की थी. 'इंडियन पुलिस फोर्स' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। रोहित शेट्टी इन दिनों उनके साथ मिलकर इस वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं. 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग करते वक्त सिद्धार्थ मल्होत्रा घायल हो गए हैं. एक एक्शन सीन को करते वक्त उनके हाथ में चोट आ गई है.

इस बात की जानकारी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने अपने हाथ में लगी चोट को भी दिखाया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक एक्शन सीन को करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वह एक शख्स को धक्का देकर दीवार के खंबे से मार रहे होते हैं. उसी दौरान दीवार पर कांच का बोल्ड लगा होता है जो टूट जाता है और कांच के कुछ टुकड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ में लग गए. जिससे अभिनेता घायल हो गए हैं. वहीं इस एक्शन को करते वक्त रोहित शेट्टी कैमरे के जरिए सीन को शूट कर रहे होते हैं.

वीडियो के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने जख्मी हाथ की तस्वीर को भी शेयर किया है. इस वीडियो और तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्शन में लिखा, 'एक्शन हीरो असली पसीने, असली खून के बराबर होता है! गोवा में कुछ क्रेजी एक्शन सीन्स के लिए कैमरे पर काम करते रोहित सर...' सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह पोस्ट वायरल हो रही है.

बात करें वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वेब सीरीज में यह सभी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे. बीते दिनों इन सभी का फर्स्ट लुक सामने आया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 'इंडियन पुलिस फोर्स' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sidharth Malhotra, Indian Police Force, Web Series Indian Police Force, Rohit Shetty Director Rohit Shetty, Rohit Shetty Movies, Indian Police Force Release Date, Actors Sidharth Malhotra, Sidharth Malhotra Movies, Sidharth Malhotra Web Series, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सिद्धार्थ मल्होत्रा चोट, इंडियन पुलिस फोर्स, वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स, रोहित शेट्टी निर्देशक रोहित शेट्टी, रोहित शेट्टी फिल्में, इंडियन पुलिस फोर्स रिलीज डेट, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्में, सिद्धार्थ मल्होत्रा वेब सीरीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com