बारिश के इस मौसम में आप घर पर कुछ दिलचस्प और रोमांचक एंटरटेनमेंट प्रोग्राम की तलाश कर रहे हैं तो, इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही फिल्मों और वेब सीरीज से आपको मनोरंजन का पूरा डोज मिलेगा. जहां एक ओर सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी तो वहीं विक्रांत मेसी और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों से भरे थ्रिलर मूवी का मजा भी ले सकेंगे. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.
दून कांड
एक सख्त और जाने-माने सिपाही अरविंद रावत अपनी मजबूत मुखिया पत्नी तमन्ना और बेटी मुस्कान के साथ नई पोस्टिंग पर उत्तराखंड के मसूरी पहुंचे. वह अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है, जो बाद में कई अप्रत्याशित परिस्थितियों की ओर ले जाता है. दून कांड 20 जून को वूट पर रिलीज हो रही है.
अवरोध सीजन 2
ये एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 24 जून को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज को राज आचार्य ने डायरेक्ट किया है. इसमें अमित साध, नीरज काबी और दर्शन कुमार कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे. सीरीज की कहानी उरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी है. इस सीजन में बंगाली एक्टर अबीर चक्रवर्ती की भी अहम भूमिका देखने को मिलेगी.
फॉरेंसिक
फॉरेंसिक एक थ्रिलर मूवी है, जो ZEE5 पर 24 जून को स्ट्रीम होगी. फिल्म में विक्रांत मैसी, प्राची देसाई और राधिका आप्टे जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म 2020 की इसी नाम की बनी मलयालम फिल्म की रीमेक है. फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जिस पर एक सीरियल किलर को पकड़ने की जिम्मेदारी है. इसमें रोहित रॉय, विंदु सिंह रंधावा समेच और भी कई स्टार्स हैं.
सरकारु वारी पाता
ये एक्शन ड्रामा एक युवा बैंकर माही की कहानी है, जो मानता है कि हर किसी को फाइनेंस के मामले में अनुशासन बनाए रखना चाहिए. इस तेलुगु फिल्म में महेश बाबू और कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म अमेज़न प्राइम पर 23 जून को रिलीज होगी.
Love & Gelato
ये अंग्रेजी फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 जून को स्ट्रीम होगी. इसमें Owen McDonnell, Anjelika Washington, Valentina Lodovini जैसे स्टार्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं