विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

कैम्पस डायरी से पंचायत तक ये हैं IMDb की टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज, चेक करें आपके फेवरिट शो ने बनाई है जगह

कई ऐसी इंडियन वेब सीरीज आई हैं जिन्होंने वर्ल्ड वाइड खूब सफलता हासिल की. इसे लेकर IMDb ने शो के यूजर और रेटिंग के आधार पर 2022 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. तो आइए आपको बताते हैं इन 10 मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में.

कैम्पस डायरी से पंचायत तक ये हैं IMDb की टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज, चेक करें आपके फेवरिट शो ने बनाई है जगह
IMDb के मुताबिक टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयरस, सोनी लिव, वूट और डिज्नी प्लस हॉस्टार पर कई ऐसी इंडियन वेब सीरीज आई हैं जिन्होंने वर्ल्ड वाइड खूब सफलता हासिल की और इन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया. इसे लेकर IMDb ने शो के यूजर और रेटिंग के आधार पर 2022 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. इन शोज को फैंस ने 7 या इससे ज्यादा की यूजर रेटिंग दी है. इस लिस्ट में पंचायत से लेकर रॉकेट बॉयज तक शामिल है. तो आइए आपको बताते हैं इन 10 मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में.

कैंपस डायरी (एमएक्स प्लेयर)

एमएक्स प्लेयर पर आई कैंपस डायरी को आईएमडी ने 9 रेटिंग दी है. इसमें नई जनरेशन की लाइफ को दिखाया गया है, जो कॉलेज की कठिनाइयों से निपटना नजर आता है. इसमें प्यार, दोस्ती और कॉलेज लाइफ बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.

रॉकेट बॉयज (सोनी लिव)

भारत के मशहूर वैज्ञानिक होमी भाभा और विक्रम साराभाई की जीवन पर आधारित रॉकेट बॉयज इस साल की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है. जिम सर्भ और इश्वाक सिंह अभिनीत इस वेब सीरीज को 8.9 रेटिंग मिली है.

पंचायत सीजन 2 (प्राइम वीडियो)

पंचायत-1 की तरह पंचायत-2 भी दर्शकों को खूब पसंद आई है. इस शो को 8.9 रेटिंग मिली है. इसमें जीतेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. उनके साथ रघुवीर यादव और नीना गुप्ता भी नजर आए हैं.

अपहरण (वूट)

वूट सिलेक्ट पर आई अपहरण के दूसरे पार्ट अपहरण 2 में अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिका में है. इस वेब सीरीज में उत्तराखंड पुलिस की भूमिका निभाने वाले अरुणोदय सिंह ने बेहतरीन अभिनय किया है. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसे 8.5 की रेटिंग दी है.

ह्यूमन (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)

शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी स्टारर वेब सीरीज 'ह्यूमन' डॉक्टर्स और उनकी लाइफ इर्द गिर्द घूमती है. जिसमें मानव परीक्षण को व्यापार बना दिया गया है. इस शो को 8 रेटिंग मिली है.

एस्केप लाइव (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आए डिजिटल रियलिटी शो एस्केप लाइव को 7.8 रेटिंग दी गई है. इसमें जावेद जाफरी ,सिद्धार्थ, प्लाबिता बोरठाकुर, श्वेता त्रिपाठी, ऋत्विक साहोरे सहित अन्य स्टार्स नजर आए थे.
 

द ग्रेट इंडियन मर्डर (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)

निर्देशक तिग्मांशु धूलिया द्वारा बनाई गई वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर को दर्शकों ने 7.3 की रेटिंग दी है. प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा स्टारर वेब सीरीज में एक बिजनेसमैन की एक पार्टी के दौरान हत्या का मामला है.

माई (नेटफ्लिक्स)

'कहानी घर घर की' की मुख्य अदाकारा साक्षी तंवर ने ओटीटी पर 'माई' के जरिए अपना डेब्यू किया और उन्होंने इस शो में बेहतरीन एक्टिंग की. ये वेब सीरीज एक ऐसी महिला पर आधारित है, जो अपनी बेटी की हत्या की तह तक जाने की कोशिश करती हैं. इस शो को 7.2 रेटिंग दी गई है.

यह काली काली आंखें (नेटफ्लिक्स)

ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह स्टारर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली 'यह काली काली आंखें' को 7 रेटिंग मिली है. इस शो में एक राजनेता की बेटी से शादी करने के लिए एक इंसान को मजबूर किया जाता है, ताकि वह अपने परिवार को सुरक्षित रख सके.

द फेम गेम  (नेटफ्लिक्स)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और संजय कपूर अभिनीत वेब सीरीज 'द फेम गेम' को 7 रेटिंग मिली है. यह शो एक फेमस एक्ट्रेस की कहानी पर आधारित है, जो लापता हो जाती हैं और उसी के बारे में पता लगाने के लिए इस वेब सीरीज की कहानी को बुना गया है. जिसमें आगे जाकर चौंकाने वाले खुलासे होते हैं.

VIDEO: 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के लिए 'सुपरस्टार सिंगर' शो में पहुंचे दिशा पटानी और अर्जुन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com