ओटीटी की दुनिया भी विशाल होती जा रही है. फिर चाहे यह कैमरे का कमाल हो या फिर पैसे का. महंगी वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने लगी हैं. ऐसी ही एक वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज हुई है. यह सीरीज है 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर.' इस वेब सीरीज के अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दो एपिसोड रिलीज हो गए हैं. 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीरीज की फिल्मों को खूब पसंद किया गया था. इसी वजह से सीरीज को लेकर भी दुनियाभर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था. दिलचस्प यह कि इस सीरीज को भारत में ऋतिक रोशन ने प्रमोट किया था.
लेट्सओटीटी ग्लोबल ने इस सीरीज का बजट बताया है. इसके ट्वीट में लिखा गया है, 'अमेजॉन प्राइम की 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' का बजट 3700 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन दो एपिसोड के प्रीमियर के बावजूद यह वेब सीरीज दर्शकों में बज बनाने में कामयाब नहीं रही है. डिजास्टर.' वैसे भी इस वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स आ रहे हैं.
Amazon Prime's $465M (3700 crores INR) budgeted web-series #TheRingsOfPower failed to create the buzz with the audience with opening 2 episode premiere. DISASTER!
— LetsOTT Global (@LetsOTT) September 4, 2022
वहीं अमेजॉन प्राइम वीडियो ने 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' को व्यूज के मामले में अपनी अभी तक की सबसे बड़ी सीरीज बताया है. अमेजन प्राइम वीडियो ने बताया है कि इस सीरीज को पहले दिन ही दुनिया भर में 2.5 करोड़ लोगों ने देखा. इस तरह इसे प्राइम वीडियो के इतिहास का सबसे बड़ा प्रीमियर बताया गया है. इस सीरीज को 240 देशो में रिलीज किया गया था.
VIDEO: नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं