अमेजन प्राइम वीडियो ने आज अपनी अगली वेब सीरीज 'क्रैश कोर्स' की रिलीज डेट जारी कर दी है. वेब सीरीज 5 अगस्त को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. क्रैश कोर्स में 8 नए युवा कलाकार शामिल हैं, यह हैं- मोहित सोलंकी, ह्रदय हारून, अनुष्का कौशिक, रिद्धि कुमार, भावेश बालचंदानी, आर्यन सिंह, हेतल गड़ा, अन्वेषा विजय इनके साथ अन्नू कपूर, भानु उदय, उदित अरोड़ा, प्रणय पचौरी और बिदिता बाग भी नजर आएंगी.
यह दस एपिसोड की ड्रामा सीरीज, दो कोचिंग संस्थानों का काल्पनिक कहानी है, और इसका प्रभाव उन युवा छात्रों के समूह पर पड़ता है जो अपनी कॉम्पिटिटिव एंट्रेंस परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. जैसे ही छात्रों और कोचिंग संस्थान के मालिकों की दो अलग-अलग दुनिया टकराती हैं, आठ होनहार छात्र, अनिल, सत्य, अविरल, राकेश, विधि, शनाया, तेजल और निक्की, दोस्ती, प्रेम, निराशा व छात्र समूह के सदस्यों के दबाव का अनुभव करते हैं, और युवाओं की मासूमियत खो देते हैं क्योंकि वे अनिच्छा से कोचिंग संस्थानों के बीच की राजनीति में खिंचे चले जाते हैं.
इस सीरीज को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ओरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित कहती हैं, 'क्रैश कोर्स एक खट्टी-मीठी कहानी है जो विभिन्न भौगोलिक और सभी आयु के वर्गों के दर्शकों के साथ संबंधित होगी. हममें से हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी एक छात्र रहा है और क्रैश कोर्स ऐसे क्षणों से भरा हुआ है जो हमारे सब्स्क्राइबर्स को उनके पुराने दिनों की यादें ताजा कर देगा. यह सीरीज मनीष हरिप्रसाद द्वारा रची गई है और विजय मौर्य ने इसे डायरेक्ट किया है. इसमें नए युवा कलाकारों द्वारा जानदार प्रदर्शन किया गया है और अभिनेता अन्नू कपूर एक अनोखे अवतार में दिखाई देंगे.'
VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं