विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

क्या आपको भी है बिजनेस के नए-नए आइडियाज आजमाने का शौक, तो ये 5 वेब सीरीज बनी हैं आपके लिए

ओटीटी की दुनिया में ऐसी बहुत सी वेब सीरीज हैं, जो सिर्फ बिजनेस पर बेस्ड हैं और जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि नया बिजनेस शुरू करने में क्या-क्या दिक्कतें आती हैं और उनसे कैसे निपटा जा सकता है.

क्या आपको भी है बिजनेस के नए-नए आइडियाज आजमाने का शौक, तो ये 5 वेब सीरीज बनी हैं आपके लिए
इंटरप्रेन्योरशिप पर बनी वेब सीरीज
नई दिल्ली:

कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर, रिवेंज बेस्ड मूवीज देख देख कर थक गए हों तो आप कुछ नए जोनर की वेब सीरीज ट्राई कर सकते हैं. खासतौर से अगर आपको भी नए-नए इनोवेटिव आइडियाज आते हैं और बिजनेस करने में आपका रुझान है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म आपके लिए भी ढेरों सौगातें लेकर आया है. ओटीटी की दुनिया में ऐसी बहुत सी वेब सीरीज हैं, जो सिर्फ बिजनेस पर बेस्ड हैं, जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि नया बिजनेस शुरू करने में क्या क्या दिक्कतें आती हैं और उनसे कैसे निपटा जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो वेब सीरीज, जो एंटरप्रेन्योर्स के लिए मस्ट वॉच हो सकती हैं.

टीवीएफ पिचर (TVF Pitchers)

टीवीएफ की ये वेब सीरीज आपको हंसाने और गुदगुदाने के साथ ही बिजनेस वर्ल्ड से भी रूबरू करवाएगी. इस वेब सीरीज में एक नए स्टार्टअप के बीच क्या क्या दिक्कतें आती हैं वो बखूबी दिखाया गया है. पहले दोस्तों के साथ मिलकर एक टीम बनाना. उसके बाद बिग गन्स के बीच अपने बिजनेस को स्थापित करना आसान नहीं है. हंसते गुदगुदाते ये वेब सीरीज हर संघर्ष की कहानी कहती है.

स्टार्टअप (Startup)

ये अमेरिकन वेब सीरीज आपको अपना खुद का स्टार्टअप डालने के लिए मोटिवेट करती है. डिजिटल करेंसी की दुनिया में क्रिप्टो की बात तो अब शुरू हुई है. ये वेब सीरीज 2016 में ही डिजिटल करेंसी पर बिजनेस करने का आइडिया दे चुकी थी.

टीवीएफ क्यूबिकल्स (TVF Cubicles)

एक क्यूबिकल में सिमटी जिंदगी कितनी बोरिंग हो जाती है. खासतौर से उनके लिए जो नए आइडियाज के पंख लगाकर उड़ना चाहते हैं. ऐसे ही एक नए-नए आईटी प्रोफेशनल के अरमानों पर बेस्ड वेब सीरीज है क्यूबिकल्स, जिसमें पहले ही दिन जॉब से मायूस हुआ युवा किस तरह अपनी राह बनाता है, ये दिखाया गया है.

हाउ आई मेड माय मिलियन्स (how I made my millions)

सीएनबीसी ऑरिजनल्स की ये वेब सीरीज बिजनेस की दुनिया के पीछे छुपी हकीकत को दिखाती है. साथ ही ये भी बताती है कि कैसे कुछ ऑर्डिनरी आइडियाज को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बनाकर कामयाबी हासिल की जा सकती है. 

सिलिकॉन वैली (silicon valley)

एचबीओ पर रिलीज हुई ये एक कॉमेडी वेब सीरीज है. कई अवॉर्ड जीत चुकी ये वेब सीरीज छह प्रोग्रामर्स के इर्द गिर्द घूमती है, जो सिलिकॉन वैली में कुछ कर गुजरना चाहते हैं. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट लोग कामयाबी को हैंडल करने में नाकाम होते हैं. ये वेब सीरीज उन युवाओं के लिए सबक है, जो स्टार्टअप में कामयाबी जल्दी हासिल कर लेते हैं, लेकिन उसे संभाल नहीं पाते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Web Series On Entrepreneurship, Web Series With Business Ideas, बिजनेस पर अबनी वेब सीरीज, बिजनेस बेस्ड वेब सीरीज, Business Web Series, Web Series For Entrepreneurs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com