इज़रायल और हमास के बीच जंग को दस महीने गुज़र चुके हैं लेकिन उसका अंत होता दिख नहीं रहा बल्कि जिस तरह के हालात बन रहे हैं उसमें पश्चिम एशिया का ये संकट और गंभीर होता जा रहा है. इज़रायल गाज़ा में हमास पर हमले रोकने को तैयार नहीं है, उधर हमास का भी हमलावर रवैया जारी है. युद्धविराम की कोई सूरत नज़र नहीं आ रही, इज़रायल के पड़ोसी देश ईरान, लेबनान भी इस लड़ाई में खिंचे चले आए हैं और कई अन्य देश भी इस लड़ाई में कब खिंच जाएं कहा नहीं जा सकता. इज़रायल के साथ पश्चिम एशिया के इन देशों का टकराव बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हमास में शीर्ष स्तर पर हुआ एक बदलाव और चिंता पैदा कर रहा है.