Yahya Sinwar New Hamas Chief: हमास में याहया सिनवर की बढ़ी ताक़त, क्या होने देगा युद्धविराम?

  • 5:12
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2024
इज़रायल और हमास के बीच जंग को दस महीने गुज़र चुके हैं लेकिन उसका अंत होता दिख नहीं रहा बल्कि जिस तरह के हालात बन रहे हैं उसमें पश्चिम एशिया का ये संकट और गंभीर होता जा रहा है. इज़रायल गाज़ा में हमास पर हमले रोकने को तैयार नहीं है, उधर हमास का भी हमलावर रवैया जारी है. युद्धविराम की कोई सूरत नज़र नहीं आ रही, इज़रायल के पड़ोसी देश ईरान, लेबनान भी इस लड़ाई में खिंचे चले आए हैं और कई अन्य देश भी इस लड़ाई में कब खिंच जाएं कहा नहीं जा सकता. इज़रायल के साथ पश्चिम एशिया के इन देशों का टकराव बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हमास में शीर्ष स्तर पर हुआ एक बदलाव और चिंता पैदा कर रहा है.

संबंधित वीडियो