इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए 'ऑपरेशन स्वोर्ड्स ऑफ आयरन' शुरू किया था। गाजा में भीषण बमबारी और ज़मीनी अभियान चलाए गए, हमास के शीर्ष कमांडर मारे गए, और गाजा मलबे में तब्दील हो गया। लेकिन दो साल बाद भी सवाल है कि हमास अब भी कैसे जिंदा है? इजरायल की सबसे बड़ी चुनौती क्या है? गुरिल्ला युद्ध और वैचारिक समर्थन ने हमास को कैसे बचाए रखा है? क्या बेंजामिन नेतन्याहू हमास का नामोनिशान मिटाने की कसम पूरी कर पाएंगे? इस वीडियो में जानिए पूरे युद्ध की सच्चाई और हमास के जिंदा रहने का रहस्य।