Israel Hamas War: America ने की इज़राइल से जंग रोकने की अपील की है, अमेरिकी विदेश मंत्री ने इज़राइल के पीएम से मुलाक़ात की. सिनवार की मौत के बाद ग़ाज़ा में युद्धविराम का ये सही मौक़ा. अमेरिकी विदेश मंत्री ने बंधकों की रिहाई की भी दुहाई दी है. हमास प्रमुख सिनवार को बंधकों के राह में बड़ा रोड़ा था.