Hamas Posters: केरल में हमास के आतंकी नेताओं के पोस्टर देखे गए... एक धार्मिक कार्यक्रम में वहां इस्माइल हानिया और याहया अल-सिनवार जैसे उन हमास नेताओं के पोस्टर लहराए गए, जिनकी मौत हो चुकी है... बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये देश विरोधी गतिविधि है... और इसे केरल की वामपंथी सरकार का भी समर्थन है.