Yahya Sinwar की मौत के बाद अब Al-Hayya बन सकता है हमास का नया Leader

  • 5:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024

 

Hamas News Leader: Israel ने गाजा पर Airstrike कर Hamas से 7 October के हमले का बदला आखिरकार ले ही लिया. हमास चीफ Yahya Sinwar का खात्मा कर दिया. अपने चीफ की मौत पर हमास खून के आंसू जरूर रोया होगा. सवाल ये भी है कि आखिर अब हमास का नया चीफ कौन बनेगा. वैसे तो Khaled Mashal, जेहर जबरीन, खलील अल-हय्या, Mousa Abu Marzook जैसे कई नाम इस फेहरिस्त में हैं, जो सिनवार की जगह ले सकते है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमास गाजा के बाहर अपने नए चीफ की तलाश कर रहा है.

संबंधित वीडियो