प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के कल्याण की दिशा में किए गए भारत के प्रयासों को दुनिया भर में स्वीकार किया जा रहा है. कोविड महामारी के दौरान, मैंने फैसला किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा. मैं जानता हूं कि खाली पेट की पीड़ा क्या होती है. मुझे आपका दर्द समझने के लिए किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है.