OSS एकता मंच के सदस्य गुजरात के अहमदाबाद ज़िले के बवल और आसपास के गांवों में कांग्रेस का प्रचार करने की तैयारी कर रहे हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति के इस अनौपचारिक संगठन का कुछ समय पहले तक राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था. फिर इसके संस्थापक अल्पेश ठाकोर ने अगले महीने के गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी से हाथ मिलाया. 40 साल के अल्पेश ठाकुर उत्तर गुजरात के OBC नेता हैं. इन्होंने जनवरी 2016 में मंच बनाया जिसका इकलौता मक़सद हार्दिक पटेल के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की, पटेलों के लिए सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण की मांग का विरोध करना था जो वो ओबीसी कोटे में चाहते हैं.