पॉलिसी रिसर्च स्टडीज़ पीआरएस का एक विश्लेषण मिला है. बिहार के स्वास्थ्य बजट का हाल देखिए. 2016-17 का बजट खर्च है 8,234 करोड़. 2017-18 का बजट खर्च होता है 7,002 करोड़. एक हज़ार करोड़ की कमी आ जाती है बजट में. शहरी स्वास्थ्य पर बजट में 18 फीसदी की कमी आती है. ग्रामीण स्वास्थ्य पर बजट में 23 प्रतिशत की कमी आती है. यह जानने से आपको क्या फायदा? एक फायदा है, फेसबुक पोस्ट लिखने के लिए यह अच्छा मटेरियल है. आप लिखिए जब बिहार का स्वास्थ्य बजट ही 7000 करोड़ का है तो 1500 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल बनाने के लिए 1500 करोड़ और 2500 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियालिटी वाला अस्पताल बनाने के लिए 2500 करोड़ किस खाते से आएगा. कौन इतना पैसा देगा.