बिहार में इंसेफ्लाइटिस से हुई 170 मौतों के बाद इसका खतरा अब असम में भी बढ़ गया है. यहां बीते तीन महीनों में जापानी बुखार की वजह 56 मौतें हो चुकी हैं. वहीं सरकार ने इस दिशा में प्रयास शुरु कर दिए हैं. सितंबर तक सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द करने के साथ ही इलाज का खर्च उठाने की भी घोषणा की गई है, सरकार ने यहां तक कहा है कि अगर निजी अस्पताल में मरीज आईसीयू में भर्ती होता है तो उसके लिए एक लाख रुपए तक की सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी.