बिहार में दिमागी बुखार से कई बच्चों ने अपनी जान गंवाई. बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए 2013 से लेकर अब तक के आंकड़े बताए और कहा कि इस बीमारी से प्रभावित होने के मामलों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि इस साल 28 जून तक के आंकड़ों के अनुसार कुल 720 मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए जिनमें से 566 स्वस्थ हुए हैं जबकि 154 बच्चों की दुखद मौत हुई है. उनहोंने कहा कि सरकारी प्रयासों से लगातार इस बीमारी से होने वाली मौतों में कमी आई है.