असम में बाढ़ का पानी घट रहा है, सरकार अब पीड़ितों तक पहुंच सकती है. लेकिन सरकार दो तरफ़ से परेशानी का सामना कर रही है. मानसून ने अब तक 62 लोगों की जान ले ली है. जबकि Japanese Encephalitis से कम से कम 100 लोग मारे गए हैं. 2013 से असम बाढ़ और Japanese Encephalitis दोनों की मार जेल रहा है और इनसे अब तक 1000 से ज़्यादा लोग मारे गये हैं. बाढ़ का पानी घटने के बाद बीमारियों के फैलने का अंदेशा और बढ़ गया है. सरकार ने सितंबर तक के लिए डॉक्टरों और अस्पतलों के स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस समय सारा ज़ोर बाढ़ की वजह से होने वाली बीमारियों पर काबू पाने को लेकर है.