बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में चर्चा के दौरान जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पटना के एम्स के डॉक्टरों और कई विशेषज्ञों के साथ इसको लेकर 2015 में बैठक हुई थी जिसमें इसके कारणों पर सबकी अलग-अलग राय थी. यहां तक कि एक रिपोर्ट अमेरिका भी भेजी गई थी लेकिन वहां भी सबकी राय अलग-अलग थी. नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, सिर्फ संवेदनाएं ही काफी नही हैं. हमने इस पर कई बैठकें की और विस्तार से चर्चा भी की है. मुख्यमंत्री ने माना कि कई सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेड तक नहीं हैं लेकिन इलाज और बचाव की पर्याप्त कोशिश की जा रही है.