नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये लोग दिमागी बुखार से हो रही मौतों का विरोध कर रहे थे. जिन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है उसमें वो माता-पिता भी शामिल हैं जिन्होंने इस बीमारी के चलते अपने बच्चों को खोया है. आपको बता दें इस बीमारी के चलते अब तक 150 से ज़्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को लेकर गंभीर था जिसको लेकर केंद्र और बिहार सरकार से जवाब देने को भी कहा है.