मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर क्‍या बोले पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सीपी ठाकुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. बच्चों की मौत के मामले पर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, बिहार और यूपी सरकार से सात दिनों में जवाब मांगा है. इस मुद्दे पर बिहार बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर से बात की हमारे सहयोगी हिमांशु शेखर ने. सीपी ठाकुर ने कहा, 'जिम्‍मेदारी तो राज्‍य सरकार की है, इसमें दो राय नहीं है. इसका कारण क्‍या है अभी पता नहीं है. केंद्र और राज्‍य को मिलकर इसका कारण खोजना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने जायज सवाल उठाया है.'

संबंधित वीडियो