बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण (6 नवंबर) से ठीक पहले कट्टे (देशी पिस्तौल) की फायरिंग ने सियासत को धुआं-धुआं कर दिया! मोकामा सीट पर JD(U) उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थकों पर जन सुराज पार्टी कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप। 30 अक्टूबर को कैंपेनिंग के दौरान दो गुटों की झड़प में गोली चली, दुलारचंद की मौत। अनंत सिंह (मोकामा के पूर्व विधायक, माफिया छवि) को गिरफ्तार कर 14 दिन की रिमांड, समर्थक भी हिरासत में। EC ने रिपोर्ट मांगी, पुलिस ने केस दर्ज