मुरादाबाद में पत्रकारों को कमरे में बंद किए जाने को लेकर वहां के तीन बड़े अखबारों ने कोई विशेष कवरेज नहीं की है. इन अखबारों में दैनिक हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण और अमर उजाला शामिल हैं. हिन्दुस्तान अखबार ने लिखा है कि पत्रकारों को डीएम के निर्देश पर इमरजेंसी वार्ड में बंद कर दिया गया. जब उन्होंने हंगामा किया तो ज़िलाधिकारी फिर लौट कर आए, दरवाज़ा हल्का सा खोला और फिर दरवाज़ा बंद करवाकर चले गए. मुख्यमंत्री के जाने के 15 मिनट बाद दरवाज़ा खोला गया और वे बाहर आ सके.