बिहार में प्रभारी मंत्री का डीएम ने क्यों रुकवा दिया भाषण, VIDEO हो रहा वायरल

  • 1:03
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2026

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब झंडोत्तोलन के बाद प्रभारी मंत्री दीपक प्रकाश अपना संबोधन शुरू कर चुके थे, और डीएम ने मंच पर जाकर उनका भाषण बीच में ही रुकवा दिया. इसका कारण प्रोटोकॉल से जुड़ी गंभीर गलती थी, जो समारोह में मौजूद अधिकारियों की नज़र से छूट गई.

सलामी का अनाउंसमेंट छूटा, डीएम को हस्तक्षेप करना पड़ा
जानकारी के अनुसार झंडोत्तोलन के तुरंत बाद परंपरा के तहत सलामी (Guard of Honour) दी जानी थी, लेकिन मंच संचालक द्वारा इसका अनाउंसमेंट ही नहीं किया गया. मंत्री अपना भाषण शुरू कर चुके थे, तभी अधिकारियों को गलती का एहसास हुआ. स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए डीएम ने स्वयं मंच पर जाकर मंत्री का भाषण रुकवाया, और पहले सलामी की पूरी प्रक्रिया करवाई गई. सलामी के बाद मंत्री दीपक प्रकाश को दोबारा मंच पर बुलाया गया, जहां उन्होंने जिले की उपलब्धियों और विकास कार्यों पर भाषण दिया. यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और यह घटना जिले में चर्चा का मुद्दा बनी हुई है.