शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती vs CM योगी विवाद में अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर बाबा) और अनिरुद्धाचार्य महाराज का बड़ा बयान! अनिरुद्धाचार्य ने अविमुक्तेश्वरानंद का समर्थन करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी - "माफी मांगे, संत माफ कर देंगे"। बागेश्वर बाबा ने भी विवाद पर चौंकाने वाली टिप्पणी की। माघ मेला, कालनेमि बयान, स्नान विवाद की पूरी कहानी और संतों की राय इस वीडियो में।